दिल्ली वालों को महंगाई का झटका, 10 फीसदी महंगी हुई बिजली, डीईआरसी ने मंजूरी
बिजली की दरों में वृद्धि से आम आदमी की जेब पर महंगाई की कैंची चलेगी

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बिजली की दरों में इजाफा कर दिया गया है। बिजली की दरों में वृद्धि से आम आदमी की जेब पर महंगाई की कैंची चलेगी। दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली के ट्रांस-यमुना क्षेत्रों, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली में रहने वालों को इस बढ़ोतरी से झटका लगा है।
बीएसईएस क्षेत्रों में बिजली की खपत लगभग 10% तक महंगी हो जाएगी। यही नहीं एनडीएमसी (नई दिल्ली क्षेत्र) में रहने वाले लोगों पर भी इसका असर पड़ेगा।
बता दें, दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) को पावर डिस्कॉम, बीवाईपीएल (बीएसईएस यमुना) और बीआरपीएल (बीएसईएस राजधानी) ने बीते महीने एक पत्र लिखा था। इस पत्र में कंपनियों द्वारा पीपीएसी में तत्काल वृद्धि की मांग की थी।
कंपनियों ने दावा करते हुए कहा था कि उन्हें अतिरिक्त, बीवाईपीएल- 45.64% और बीआरपीएल- 48.47%, पीपीएसी की आवश्यकता है। इन कंपनियों के आवेदन पर ही विचार करने के बाद दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) इसे स्वीकृति दे दी है। आयोग की स्वीकृति के बाद अब बिजली शुल्क बढ़ गया है।


