कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, चार आतंकवादी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क जवानों ने गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क जवानों ने गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और इस दौरान चार अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया।
पुलिस ने आज बताया कि घुसपैठ की यह कोशिश उस दिन विफल की गयी है, जब केंद्रीय गृह मंत्री दो दिवसीय दौरे पर केंद्र शासित प्रदेश में आए हुए हैं। पुलिस ने कहा कि घुसपैठ की यह कोशिश माछिल सेक्टर के काला जंगल में विफल की गयी।
पुलिस ने ट्वीट करके कहा, “सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में काला जंगल में चार आतंकवादी मारे गए। इस घटना से समय आतंकवादी सीमा पार सेे घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।”
सेना ने बताया कि आतंकवादियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पायी है। यह भी नहीं मालूम नहीं चल सका है कि वे किस समूह से संबंधित थे। घात लगाकर हमला किया गया और रात के दौरान आतंकवादी गतिविधि पर नज़र रखी गई। लगभग 04:30 बजे चार आतंकवादियों को पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा पार करते हुए देखा गया। भारतीय सीमा में आने पर घात लगाकर बैठे दलों ने उन्हें ललकारा। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी। इस दौरान सैनिकों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया। '
सेना के मुताबिक मुठभेड़ वाली जगह से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए हैं, जिनमें एके सीरीज की राइफलें, चार हथगोले, तीन पिस्तौल तथा 55 पैकेट संदिग्ध नारकोटिक शामिल है।”
सेना ने कहा, “यह घटना इस बात की ओर इशारा कर रही है कि कश्मीर घाटी की शांति को भंग करने की पाकिस्तान योजना बना रहा है।”
सेना ने कहा कि इलाके में अभी भी व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दो सप्ताह में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों में अचानक तेजी आई है। इस दौरान कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे कम से कम 11 आतंकवादी मारे गए हैं।
पुलिस ने दावा किया कि 13 जून को एलओसी के पास माछिल सेक्टर में दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे। इसके तीन दिन बाद कुपवाड़ी के जुमगुंड में मुठभेड़ के दौरान जम्मू-कश्मीर के गजनवी बल ने पांच संदिग्ध विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया था।


