26 फरवरी तक मनाया जाएगा शिशु संरक्षण माह
विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय खरसन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि राष्ट्रीय टीकाकरण स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शिशु संरक्षण माह 22 जनवरी से 26 फरवरी 2021 तक मनाया जा रहा है

सहसपुर लोहारा। विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय खरसन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि राष्ट्रीय टीकाकरण स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शिशु संरक्षण माह 22 जनवरी से 26 फरवरी 2021 तक मनाया जा रहा हैं। इस दौरान ब्लॉक सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम में सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में 15337 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक एवं 16042 बच्चों को आयरन फोलिक एसिड का सिरप प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में हितग्राहियों को संपूरक पोषण आहार भी प्रदान किया जाता हैं।शिशु संरक्षण माह के दौरान कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कर पोषक आहार एवं समुचित चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाता हैं।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार एवं मृत्यु में कमी लाने हेतु प्रत्येक 6 माह के अंतराल में शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जाता हैं। जिसके माध्यम से 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक एवं 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड सिरप प्रदान किया जाता हैं।इस स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से शिशुओं में रतौंधी सहित अन्य आंख संबंधी बीमारियों में रोकथाम के साथ ही प्रतिरोधी क्षमता में बढ़ोतरी होती हैं। आयरन फोलिक एसिड सिरप से बच्चों में रक्ताल्पता नही होकर उचित वृद्धि एवं विकास होता हैं।


