हथियार के साथ कुख्यात गिरफ्तार
बिहार के सीवान जिले में मैरवा थाना क्षेत्र के श्रीनगर से पुलिस ने छापेमारी कर कई आपराधिक मामलों में वांछित एक कुख्यात को हथियार के साथ गिरफ्तार

सीवन। बिहार के सीवान जिले में मैरवा थाना क्षेत्र के श्रीनगर से पुलिस ने छापेमारी कर कई आपराधिक मामलों में वांछित एक कुख्यात को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जानकारी मिली थी कि करीब 14 आपराधिक मामलों में वांछित कुख्यात मनीष सिंह अपने गांव श्रीनगर में देखा गया है। उन्होंने कहा कि इस जानकारी के आधार पर कार्रवाई करने के लिए एक टीम का गठन किया गया।
झा ने कहा कि टीम ने श्रीनगर गांव की घेराबंदी कर कुख्यात मनीष को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि मनीष सिंह अवैध शराब के कारोबार में लाइनर का काम भी करता था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में लूट, चोरी, डकैती, अपहरण, आर्म्स एक्ट और अवैध शराब का कारोबार करने के 14 मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि मनीष के भाई राहुल सिंह को भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्तता के आधार पर अभी हाल ही में सारण जिले के छपरा में गिरफ्तार किया गया है।


