INDvsAUS: तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 166/2
यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म हो गया

सिडनी। यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म हो गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टम्प्स तक दो विकेट खोकर 166 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक मार्नस लाबुशैन 67 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर मैदान में डटे हैं।
STUMPS!
That's that from Day 1 of the 3rd Test.
Australia 166/2
Scorecard - https://t.co/xHO9oiKGOC #AUSvIND pic.twitter.com/7sTrm06djs
ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण कर रहे विल पुकोवस्की ने 110 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 62 रनों की पारी खेली। उधर लाबुशैन ने अभी तक 67 रनों की अपनी पारी में 149 गेंदों का सामना किया और आठ चौके मारे।
भारत के लिए मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी ने एक-एक विकेट लिया।
बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 55 ओवरों का खेल ही संभव हो सका।


