उद्योग मंत्री की जूट पार्क को नये सिरे से शुरू करने की योजना
बिहार सरकार ने आज कहा कि प्रदेश में जूट पार्क को नये सिरे से शुरू किये जाने की योजना बनायी जा रही है ।

पटना। बिहार सरकार ने आज कहा कि प्रदेश में जूट पार्क को नये सिरे से शुरू किये जाने की योजना बनायी जा रही है ।
उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रोफेसर नवल किशोर यादव के एक तारांकित सवाल के जवाब में कहा कि राज्य में कटिहार जूट मिल , कटिहार एवं रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर समस्तीपुर में कार्यरत है । हालांकि उन्होंने कहा कि पूर्णिया का पुनरासर जूट पार्क अपने उद्देश्यों के अनुरूप क्रियान्वित नहीं हो पाया है ।
सिंह ने कहा कि जूट पार्क को नये सिरे से शुरू करने की योजना बनायी जा रही है और इसकी समीक्षा भी की जा रही है। आर.बी.एच.एम. जूट मिल, कटिहार नेशनल जूट मैनुफैक्चरर्स कॉरपोरेट लिमिटेड (एन जे एम सी) वस्त्र मंत्रालय केन्द्र सरकार की इकाई है ।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक और वित्तीय पुर्ननिर्माण बोर्ड (बी आई एफ आर) द्वारा प्रचारित ड्राफट पुर्नवास प्रस्ताव ( डी आर एस) के आलोक में राज्य सरकार से मांगी गयी सहायता और सुविधा की स्वीकृति प्रदान की गयी लेकिन यह पुर्नवासित नहीं हो सका ।


