उद्योगपति ने हैदराबाद में फंसे 16 लोगों के अगरतला लौटने का किया प्रबंध
रेड्डी ने यात्रियों और चालकों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की है ताकि यात्रा के दौरान उन्हें परेशानी न हो।

अगरतला। त्रिपुरा राज्य योजना बोर्ड के एक गैर-आधिकारिक सदस्य एवं तेलंगाना के एक प्रमुख उद्योगपति एम सुरेंदर रेड्डी ने लॉकडाउन के कारण हैदराबाद में फंसे त्रिपुरा के 16 लोगों के अगरतला लौटने के लिए 3000 किलोमीटर की यात्रा की व्यवस्था की है।
अधिकारियों ने यहां मंगलवार को बताया कि श्री रेड्डी ने हैदराबाद में फंसे लोगों को अगरतला भेजने के लिए एक लक्जरी बस का प्रबंध कराया और इसका पूरा किराया भी दिया। बस कल हैदराबाद से निकल गई है और अगले दो दिनों में इसके अगरतला पहुंचने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि श्री रेड्डी ने यात्रियों और चालकों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की है ताकि यात्रा के दौरान उन्हें परेशानी न हो। श्री रेड्डी ने इसके अलावा अचानक होने वाले व्यय के लिए कुछ नकद राशि भी उपलब्ध कराई हैं।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने इस कार्य के लिए श्री रेड्डी को अपने सोशल मीडिया पेज पर धन्यवाद दिया है।


