इन्डस्ट्रीयल इन्टरप्रेन्योर्स एसोसिएशन, यूपीआईडी के साथ मिलकर युवाओं को दिलाएंगे रोजगार
डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में इन्डस्ट्रीयल इन्टरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी संजीव शर्मा एवं उनके प्रतिनिधियो ने निदेशक डॉ. प्रवीन पचौरी के साथ बैठक की

ग्रेटर नोएडा। डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में इन्डस्ट्रीयल इन्टरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी संजीव शर्मा एवं उनके प्रतिनिधियो ने निदेशक डॉ. प्रवीन पचौरी के साथ बैठक की, जिसमें उक्त संस्था द्वारा संस्थान में प्रत्येक तीन माह में एक सप्ताह का एग्जिबिशन कराये जाने का प्रस्ताव दिया गया।
एग्जिबिशन में 500 से अधिक कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, जिसमें मूलतः पैकेजिंग एक्सप्रेस एवं मैनुफैक्चर्स, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रनिक्स, इलेक्ट्रिक वायर एवं थर्मल पैकर्स, फॅब्रिकेशन आफ एसएस प्रोजेक्ट बेस्ड एवं आटोमेशन इत्यादि प्रोडक्ट को शोकेस किया जायेगा।
उपरोक्त प्रतिभाग की जाने वाली कम्पनियों में उनके उत्पाद बहुत सारे देशो में निर्यात किये जाते हैं, जिनकी गुणवत्ता सुधार के लिए छात्रों के साथ जुड़ना चाहते हैं एवं संस्थान के साथ मिलकर संस्थान के विकास में अपना योगदान देने के लिए तत्पर है।
कम्पनी संस्थान में एग्जिबिशन आयोजित कर संस्थान के साथ तकनीकी क्षेत्र में सहयोग के लिए तैयार है जो कि तकनीकी रोजगार प्रदान करने में भी सहायता प्रदान करेगी।
बैठक में इन्डस्ट्रीयल इन्टरप्रेन्योर्स एसोसिएशन से पी.के. तिवारी, प्रेसिडेंट विशाल गोयल, कोषाध्यक्ष पीएस मुखर्जी, उपाध्यक्ष, विवेक अरोरा, सेक्टर सचिव एवं डॉ. डी.पी. सिंह, उपकुलसचिव, यूपीआईडी, नोएडा द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।


