Top
Begin typing your search above and press return to search.

औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने जीबीयू में छात्रों को टैबलेट व स्मार्ट फोन किया वितरित

गौतमबुद्ध विवि के 650 छात्र-छात्राओं को मिला लाभ

औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने जीबीयू में छात्रों को टैबलेट व स्मार्ट फोन किया वितरित
X

ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने 650 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत पांच वर्ष में दो करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण करने के प्रस्ताव को बाई सर्कुलेशन मंजूरी दी।

Nandi.jpg

वर्तमान वित्तीय वर्ष में चालीस लाख युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट बांटे जाने हैं जो स्नातक, स्नातकोत्तर तकनीकी, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल और नर्सिंग के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित होने हैं।

उन्होंने कहा कि जीबीयू उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्रालय के अन्तर्गत एक उत्कृष्ट विश्वविद्यालय है इसके विकास में यह मंत्रालय सदैव अपना योगदान देगा। जीबीयू के कुलपति प्रो रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि स्मार्ट फोन और टैब्लेट युवाओं के लिए बहुत ही लाभदायक योजना है जिससे युवाओं को काफी फायदा होगा।

उन्होंने ने विशेषकर कुलाधिपति योगी आदित्यनाथ नाथ का विशेष आभार प्रकट किया,क्योंकि इस परियोजना के शुरुआत में जीबीयू को इस में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन जब इसकी जानकारी उन्हें हुई तो उन्होंने ने इसका संज्ञान अविलम्ब लिया और आज उन्ही की विशेष प्रयास से जीबीयू के विद्यर्थीयों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।

Minister Nandi.jpg

कुलाधिपति के इस विशेष प्रयास के लिए पूरा विश्वविद्यालय परिवार उनका आभारी है। साथ ही इन्होंने मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने ने इस कार्यक्रम में अपनी अत्यंत व्यस्तता के बावजूद समय निकाल कर यहाँ आए और हमारे छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने स्मार्ट फोन और टैबलेटट वितरित किए।

कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना उत्तर प्रदेश सरकार की छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है।

25 दिसम्बर 2021 को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इस योजना का शुभारम्भ किया गया था। इन्ही टेबलेट और स्मार्टफोन पर लाभार्थियों को शैक्षिक व उनके कैरियर से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्रदान की जाएगी।

टैबलेटध्स्मार्टफोन के लिए छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत बाहरी राज्यों के छात्र भी पात्र है अगर वो उत्तर प्रदेश के किसी शैक्षिक संस्थान में पढ़ रहे है इस योजना का लाभ उन्हें भी दिया जा रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it