Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूपीआईडी में स्टार्टअप के प्रोत्साहन के लिए औद्योगिक कांफ्रेंस आयोजित

कई कंपनियों ने यीपीआईडी से मिलकर विद्यार्थियों को उद्यमी बनाने में करेंगी सहयोग

यूपीआईडी में स्टार्टअप के प्रोत्साहन के लिए औद्योगिक कांफ्रेंस आयोजित
X

ग्रेटर नोएडा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में इंडस्ट्री कांफ्रेंस संस्थान के निदेशक प्रवीण पचौरी की अध्यक्षता में सात कम्पनियों ने भाग लिया, जो कि संस्थान के साथ एमओयू करके स्टार्टअप कल्चर के विकास में अपना योगदान देने के लिए तत्पर है। इसमें प्रमुख कम्पनी वेरडंट मोटर प्राइवेट लिमिटेड जो कि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, साइकिल, मोपेड बनाती है।

कम्पनी के निदेशक सुबोध शंकर ने बताया कि रिसर्चविंग को संस्थान के इन्क्यूबेशन सेंटर में स्थापित कर छात्रों के साथ जुडने के साथ तकनीकी सहयोग करना चाहती है। डिजाइनर डेकोर कम्पनी के निदेशक प्रीत जुनेजा ने बताया कि हमारी कम्पनी इन्टीरियर डिजाइन का काम करती है तथा देश विदेश में प्रदर्शिनी लगाने का काम करती है।

Lok Adalat Meeting Daligates.jpg

कम्पनी संस्थान में अपना आफिस स्थापित कर छात्रों के साथ मिलकर स्टार्टप्स को बढ़ावा देना चाहती है। वीएस एनर्जी टेक्नोलाजी के सीईओ विवेक सिंह ने कहाकि इंन्क्यूबेशन सेंटर में अपना वर्कशाप स्थापित करना चाहती है, जहां छात्रों के साथ मिलकर नये उत्पाद बनाये जा सके।

वीडीटी पाइपलाइन इन्टिग्रिटी साल्यूशन प्रा.लि. के सीईओ भुवनेश शर्मा ने बताया कि उनकी कम्पनी डिजाइन सुधार के लिए संस्थान के साथ सहभागिता करना चाहती है एवं संस्थान में अपना वर्कशाप स्थापित करना चाहती है।

एयर टेकमैक्स के एमडी अजय सिंह ने बताया कि एचवीएसी के क्षेत्र में कई प्रोडक्ट का निर्माण करती है, जिसके डिजाइन में काफी सुधार किये जा सकते है। इसके लिए कम्पनी संस्थान के साथ कंसल्टेंसी के लिए एमओयू करना चाहती हैं।

क्लाउड एनालॉजी सीआरएम स्पेस्लिस्ट लिमिटेड के प्रैक्टिस हेड विनीत कुमार ने बताया कि छात्रों को क्लाउड टेक्नोलाजी पर सहयोग एवं सहभागिता के लिए कम्पनी एमओयू करना चाहती है।

लौरनेक्स के निदेशक हर्षवर्धन मिश्रा ने बताया कि कम्पनी इंस्टीट्यूट और इन्डस्ट्री के गैप को ब्रिज करने के लिए छात्रों को नई तकनीकी क्षेत्रों में ट्रेनिंग देती है एवं तकनीकी रोजगार प्रदान करने में सहायता प्रदान करती है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it