Top
Begin typing your search above and press return to search.

एयरपोर्ट के पास कोरियन व जापानीज के लिए बसेगा औद्योगिक शहर

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने सेक्टर-7 में 500-600 एकड़ जमीन आरक्षित किया

एयरपोर्ट के पास कोरियन व जापानीज के लिए बसेगा औद्योगिक शहर
X

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेषनल एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास कोरियन व जापानीज के लिए औद्योगिक टाउनषिप विकसित करने जा रहा है। दोनो टाउनशिप के लिए सेक्टर-7 में 500-500 एकड़ जमीन आरक्षित किया गया है।

राजस्थान के नीमराणा में जापानीज ष्षहर विकसित किया गया है। यमुना प्राधिकरण नीमराणा से बेहतर कोरियान व जापानीज के लिए ष्षहर विकसित करेगा। एसडीजेड की तर्ज पर यह ष्षहर विकसित किया जाएगा। जहां पर उद्योग के साथ जापानीज अपनी संस्कृति व खाना के हिसाब से स्कूल, दुकान व मूलभूत सुविधाएं विकसित कर सकेंगे।

टाउनशिप में दोनों देषों के लोग उद्योग लगाकर परिसर के अंदर आवास भी बना सकते है। जापान व साउथ कोरिया के लोगों को टाउनषिप में निवेष के लिए यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की तरफ से रोड ष्षो भी किया जाएगा। यू

पी ग्लोबल इंवेस्टर समिट में निवेशकों को बुलाने के लिए सरकार 9 दिसंबर से 18 दिसंबर तक अधिकारियों का 14 सदस्यीय दल जापान व साउथ कोरिया जा रहा है। जहां पर यमुना प्राधिकरण डाटा सेंटर, मेडिकल डिवाइस पार्क, इलेक्ट्रानिक्स मैन्यूफैक्चरिंग हब और सेमी कंडक्टर क्षेत्र में निवेशकों बुलाने का प्रयास करेगा।

प्राधिकरण यहां पर कोरियन और जापानी इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने के लिए निवेशकों को बुलाएगा। यहां पर उन्हें सभी तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।

उत्तर प्रदेश सरकार 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन करेगी। इसमें 10 लाख करोड़ का निवेश लाने का लक्ष्य रखा गया है। यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में जेवर के पास इंटरनेषनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। एयरपोर्ट से 100 मीटर की दूरी पर सेक्टर-7 में 500-500 एकड़ कोरियन और जापानी इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिए जमीन आरक्षित कर दिया है।

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डाक्टर अरूणवीर सिंह ने बताया कि टाउनषिप के लिए जमीन प्राधिकरण पहले ही अधिग्रहण कर चुका है। विदेष दौरे के दौरान जापानी व कोरियन को टाउपनषिप के मास्टर प्लान से अवगत कराया जाएगा जिससे वे यहां आकर निवेष कर सके।

टाउनषिप में 70 फीसदी में इंडस्ट्रीज, 10 फीसदी आवासीय, 13 फीसदी कामर्षियल, पांच फीसदी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल यानी संस्थागत, और एक फीसदी में मूलभूत सुविधाओं के लिए होगा। यमुना प्राधिकरण के अधिकारी भी 10 से 18 दिसंबर तक जापान और कोरिया में रोड शो करेंगे।

यमुना प्राधिकरण डाटा सेंटर, मेडिकल डिवाइस पार्क, इलेक्ट्रानिक्स हब और सेमी कंडक्टर क्षेत्र में निवेशकों बुलाने का प्रयास करेगा। अभी इन क्षेत्रों में निवेश की बहुत संभावनाएं हैं।

यमुना प्राधिकरण का प्रयास रहेगा कि यहां पर जापानी और कोरियन इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित की जाए। इसके लिए निवेशकों से बात करेंगे। इसके लिए वह एसईजेड (स्पेशल इकोनॉमिक जोन) विकसित करने का प्रस्ताव रखेंगे।

कोरिया में सेमी कंडक्टर को लेकर तमाम संभावनाएं हैं। उम्मीद है कि यहां बड़ी कंपनियां आएंगी। अगर दोनों देश यहां पर इंडिस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करते हैं तो यहां पर हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण डाटा सेंटर, मेडिकल डिवाइस पार्क, इलेक्ट्रानिक्स मैन्यूफैक्चरिंग हब और सेमी कंडक्टर को अपने फोकस में रखेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it