इंदौर: ड्यूटी पर जाते समय1 पुलिसकर्मी को पीटा
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में ड्यूटी पर जाते समय एक पुलिसकर्मी से तीन युवकों द्वारा बुरी तरह मारपीट करने का मामला सामने आया है
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में ड्यूटी पर जाते समय एक पुलिसकर्मी से तीन युवकों द्वारा बुरी तरह मारपीट करने का मामला सामने आया है। परदेशीपुरा पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात अज्ञात आरोपियों ने एक पुलिसकर्मी के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिसके बाद पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी ने बताया कि पुलिसकर्मी विनीत जाट कल रात ड्यूटी के लिए डीआरपी लाइन जा रहा था। इस दौरान उसका दोपहिया वाहन एक अन्य अज्ञात बाइक सवार तीन युवकों से टकरा गया।
टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों युवकों ने मिलकर विनीत को बुरी तरह पीट दिया। घायल पुलिसकर्मी का उपचार शासकीय महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय में कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


