इंदौर: एसआईटी ने शराब व्यवसायियों की तलाश में छापे मारे
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 40 करोड़ के कथित आबकारी राजस्व घोटाले के प्रकरण में फरार 16 स्थानीय शराब कारोबारियों के परिसरों पर विशेष जांच दल (एसआईटी) ने छापेमार कार्रवाई की
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 40 करोड़ के कथित आबकारी राजस्व घोटाले के प्रकरण में फरार 16 स्थानीय शराब कारोबारियों के परिसरों पर विशेष जांच दल (एसआईटी) ने छापेमार कार्रवाई की। हालांकि कल देर रात हुई इस कार्रवाई में पुलिस के हाथ एक भी आरोपी नहीं लगा।
पुलिस ने कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी ने आज संवाददाताओं को बताया कि पिछले दिनों आबकारी विभाग कि शिकायत पर पुलिस ने 16 शराब कारोबारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना कर शासकीय राजस्व को नुकसान पहुंचाने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है।
लम्बे समय से गिरफ्तारी नहीं होने पर एक एसआईटी का गठन किया गया है।
द्विवेदी के अनुसार आरोप है कि शराब कारोबारियों ने सांठगांठ कर शराब आवंटन के लिए चुकाई जाने वाली राशि में हेरफेर किया है। इस प्रकार सरकार के राजस्व को 40 करोड़ से अधिक का नुकसान पहुँचाकर आरोपित शराब कारोबारियों ने अवैधानिक लाभ कमाया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, शेष की तलाश जारी है।


