Top
Begin typing your search above and press return to search.

इंदौर घटना: मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि 

मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में एक जर्जर होटल की चार मंजिला इमारत के ढह जाने से होटल के प्रबंधक सहित 10 लोगों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है।

इंदौर घटना: मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि 
X

इंदौर। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में एक जर्जर होटल की चार मंजिला इमारत के ढह जाने से होटल के प्रबंधक सहित 10 लोगों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है। मलबा हटाने का काम जारी है।

वहीं राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक हरि नारायण चारी मिश्रा ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि सरवटे बस स्टैंड के करीब स्थित एम एस होटल की इमारत जर्जर हालत में थी। शनिवार रात को एक कार के टकराने के बाद इमारत पल भर में ढह गई। हादसे के बाद रात से ही चल रहे राहत और बचाव कार्य में अब तक 10 लोगों के शव निकाले जा चुके है। हादसे में दो घायल हुए हैं जिनका उपचार जारी है।

मिश्रा के अनुसार, मलबे को हटाया जा रहा है और दबे लोगों की तलाश जारी है। होटल की इमारत रात के समय अचानक ढही। तभी से राहत और बचाव कार्य जारी है। इस होटल में कुछ लोग ठहरे भी हुए थे।

बताया गया है कि शनिवार की रात और रविवार का दिन छुट्टी का होने के कारण सरवटे बस स्टेंड क्षेत्र में देर रात तक काफी चहल पहल थी। तभी अचानक होटल की जर्जर चार मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई और होटल में ठहरे लोगों के साथ दुकानों पर खड़े लोग तथा गुजर रहे वाहन मलबे की चपेट में आ गए।

हादसे के जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं उसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि कार, बस सहित अन्य वाहन वहां से गुजर रहे हैं, तभी यह इमारत भर-भराकर गिर गई। यह तो राहत वाली बात रही कि बस के गुजरने के बाद इमारत ढही। यह इमारत 80 साल पुरानी बताई जा रही है।

राहत और बचाव दल से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, कई जेसीबी, डंपर आदि मलबा हटाने में लगी हैं। वहीं बड़ी संख्या में कर्मचारी भी इस काम में लगे हुए हैं। अभी भी मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है, लिहाजा तलाशी अभियान जारी है।

जिलाधिकारी निशांत बरवड़े ने संवाददाताओं को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के साथ नगर निगम, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन दल और यातायात पुलिस मिलकर राहत-बचाव कार्य चला रहा है। भोपाल से राष्ट्रीय आपदा बचाव बल (एनडीआरएएफ) की एक ईकाइ को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है।

होटल के प्रबंधक हरीश सोनी की बेटी किरण ने संवाददाताओं को बताया कि एक सप्ताह पहले छत भी गिरी थी। मगर होटल मालिक ने उस पर ध्यान नहीं दिया। सोनी भी इस हादसे का शिकार हुए हैं।

पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिनायरायण चारी मिश्रा के अनुसार, मलबे में बदली इमारत में एम एस लॉज पहले, दूसरे और तीसरे माले पर संचालित हो रही थी। इसी भवन के निचले तल पर एक निजी बैंक का एटीम और चार से पांच दुकानें संचालित हो रहीं थी जिसके संचालक और भवन मालिक की पहचान चंदू परयानी के तौर पर हुई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it