इंदौर: ऑटोपार्ट्स की दुकान में भीषण आग
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक ऑटोपार्ट्स की दुकान में भीषण आग से आसपास की दो दुकानें भी उसकी चपेट में आ गईं
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक ऑटोपार्ट्स की दुकान में भीषण आग से आसपास की दो दुकानें भी उसकी चपेट में आ गईं। छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित इस दुकान में कल देर रात आग लगने के बाद महज 15 से 20 मिनट में आग ने विकराल रूप ले लिया।मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल सूत्रों ने बताया कि स्थानीय रेलवे टिकट आरक्षण के कार्यालय के सामने एक ऑटोपार्ट्स दुकान में देर रात अचानक आग लग गयी। धुँआ उठते देख लोगों ने इसकी सूचना दमकल टीम को दी, मौके पर पहुंचे दमकल दल ने एहतियातन आसपास का क्षेत्र स्थानीय पुलिस की मदद से खाली करवाया, जिसके बाद लगभग दो दर्जन से अधिक दमकलकर्मियों ने 25 टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पाया।
आगजनी की चपेट में आई तीनों दुकानें जलकर खाक हो गयीं। बताया जा रहा है कि शार्टसर्किट की वजह से आग लगी थी। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।


