Top
Begin typing your search above and press return to search.

इंदौर पूरे देश को राह दिखाने का कर सकता है काम : शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि पर्यावरण की दिशा में इंदौर के प्रयत्न देखकर गर्व होता है और अब ये शहर पूरे देश को राह दिखाने का काम कर सकता है

इंदौर पूरे देश को राह दिखाने का कर सकता है काम : शिवराज
X

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि पर्यावरण की दिशा में इंदौर के प्रयत्न देखकर गर्व होता है और अब ये शहर पूरे देश को राह दिखाने का काम कर सकता है।

श्री चौहान ने यहां इंदौर नगर निगम के पब्लिक ग्रीन बॉण्ड की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) इंडिया में परंपरागत रूप से डंका बजाकर लिस्टिंग की। वे राजधानी भोपाल में आयोजित ग्रीन बाॅण्ड पब्लिक इश्यू समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, इंदौर सांसद शंकर ललवानी और इंदौर से जुड़े अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

श्री चौहान ने कहा कि इंदौर नगर निगम ने कार्बन उत्सर्जन को रोकने तथा कार्बन क्रेडिट को अर्जित करने के लिए बिजनेस मॉडल बनाया है। इन नवाचारों के कारण कार्बन उत्सर्जन कम करके 4 लाख कार्बन क्रेडिट अर्जित किए जा चुके हैं और वैश्विक बाजार में ट्रेडिंग कर नौ करोड़ रुपए कमाए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण की दिशा में इंदौर के प्रयत्न देखकर गर्व होता है। सिटी बस सेवा में इंदौर ने सीएनजी बसों और इलेक्ट्रॉनिक बसों का समावेश किया।

इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए इंदौर में 126 चार्जिंग स्टेशन तैयार हैं। ई कचरे के निपटान के लिए संयंत्र स्थापित किए गए हैं। इंदौर ने अनेक चुनौती स्वीकार की है। अब इंदौर को घर-घर में सोलर पैनल के लिए प्रेरित करना है। इंदौर पूरे देश को राह दिखाने का काम कर सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर नगर निगम ने 244 करोड़ रुपये के लिए ग्रीन बाॅण्ड जारी किया और लोगों ने 720 करोड़ रुपये निवेश कर दिये। विश्वसनीयता हो, तो पैसे की कमी नहीं होती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया को पंचामृत का मंत्र दिया और गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता को बढ़ाने, नवकरणीय ऊर्जा द्वारा ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने, कार्बन उत्सर्जन में कमी करने सहित पाँच लक्ष्य दिये।

श्री चौहान ने कहा कि जहां चाह होती है, वहां राह को निकलना ही पड़ता है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री के नाते कह रहे हैं कि विगत 16-17 वर्षों में उन्हें पैसे की कभी कमी नहीं आई।

पर्यावरण के संदर्भ में उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज कोई साधारण घटना नहीं है। अगर इसके बचाव के उपाय पूरी दुनिया ने नहीं किये तो धरती पर जीवन ढूंढ़ते रह जाएंगे। गर्व है कि इंदौर ने इस दिशा में बहुत महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it