भाजपा में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं : भगत
उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित अध्यक्ष बंशीधर भगत ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी

नैनीताल। उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित अध्यक्ष बंशीधर भगत ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्री भगत ने कहा कि वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है और कम से कम 58 सीटें जीतने ही उनका लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जमीन में अभी से मेहनत करनी पड़ेगी। उन्होंने ऐलान किया कि पार्टी में किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्री भगत अध्यक्ष बनने के बाद पहली दफा कुमाऊं मंडल के रामनगर पहुंचे। रामनगर में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
श्री भगत रामनगर के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र बैलपड़ाव, कोटाबाग और कालाढूंगी का भी दौरा किया। कार्यकर्ताओं ने यहां उनका जमकर स्वागत किया। इसके बाद वे राजनीति के लिहाज से कुमाऊं मंडल के सबसे अधिक सक्रिय हल्द्वानी शहर पहुंचे। हल्द्वानी श्री भगत का गृह क्षेत्र भी है। यहां कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी कर उनका जोरदार स्वागत किया।


