बिहार में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई
बिहार में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि (राष्ट्रीय संकल्प दिवस) आज श्रद्धा के साथ मनाई गई

पटना । बिहार में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि (राष्ट्रीय संकल्प दिवस) आज श्रद्धा के साथ मनाई गई।
श्रीमती गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज पटना के शेखपुरा स्थित इंदिरा गांधी इन्स्टीच्यूट आॅफ मेडिकल साइंस (आईजीआईएमएस) के प्रांगण में राजकीय पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया, जहां राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया तथा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विधान परिषद् सदस्य अशोक चौधरी, तनवीर अख्तर, संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी एवं प्रेमचंद मिश्रा, नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव छोटू सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने श्रीमती गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस मौके पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। वहीं, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा भजन एवं देशभक्ति गीतों का गायन प्रस्तुत किया गया।


