बेंगलुरु में इंदिरा कैंटीन बंद रहने से गरीब परेशान
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु तथा अन्य इलाकों में सब्सिडी पर चलने वाली और सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने वाली इंदिरा कैंटीन के आज बंद रहने से सुबह इन कैंटीन में नाश्ता कर अपनी जीवनचर्या शुरू करने वाले

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु तथा अन्य इलाकों में सब्सिडी पर चलने वाली और सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने वाली इंदिरा कैंटीन के आज बंद रहने से सुबह इन कैंटीन में नाश्ता कर अपनी जीवनचर्या शुरू करने वाले लाेगों को काफी परेशानी हुई।
राज्य सरकार ने इंदिरा कैंटीन के कर्मचारियों को आसानी से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा कैंटीन में आज अवकाश घोषित किया है। इससे न सिर्फ गरीब मतदाताओं बल्कि आॅटो चालकों, सफाई के लिए सुबह घर से निकलने वाले कर्मचारियों तथा अन्य लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। राजधानी बेंगलुरु में ही 40 से ज्यादा इंदिरा कैंटीन है।
सरकार ने बेंगलुरु शहर को यातायात की सुविधा देने वाली 1400 बसों तथा राज्य परिवहन निगम की 3400 बसों को भी चुनाव कर्मचारियों को मतदान स्थल पर पहुंचाने और वापस लाने के लिए तैनात किया है। इससे भी लोगों को अपने गंतव्य तक बसें मिलने में दिक्कत हो रही है।
राजधानी बेंगलुरु में भी सुबह से ही लोग मतदान के लिए निकल गए थे। थिमैया रोड पर शिवाजीनगर के नजदीक तथा बसंतनगर इलाकों में सुबह साढ़े सात बजे मतदान केन्द्रों पर खूब भीड़ दिखायी दी।


