बेंगलुरु हवाई अड्डे पर एमआरओ इकाई बनाएगी इंडिगो
यात्रियों की संख्या के लिहाज से देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर एमआरओ इकाई लगाने के लिए एक समझौता किया

बेंगलुरु। यात्रियों की संख्या के लिहाज से देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर ‘रखरखाव, मरम्मत एवं ओवरहॉल’ (एमआरओ) इकाई लगाने के लिए एक समझौता किया है।
कंपनी ने आज बताया कि उसने बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बायल) के साथ केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पाँच एकड़ जमीन किराये पर लेने के लिए समझौता किया है। इसके तहत हवाई अड्डा संचालक 20 साल के लिए यह जमीन सब-लीज पर देगी।
एमआरओ इकाई में 13,000 वर्ग मीटर का एक हैंगर भी बनाया जायेगा। इसमें दो नैरो बॉडी विमान को रखने तथा उनकी मरम्मत के लिए पर्याप्त जगह होगी। इसमें मरम्मत एवं रखरखाव के लिए एक इंजन क्यूईसी शॉप वेयरहाउस और अभियांत्रिकी कार्यालय भी होंगे।
इंडिगो के मुख्य परिचालन अधिकारी वुल्फगैंग प्रॉक-शॉर ने कहा कि अपनी रणनीतिक स्थिति के कारण बेंगलुरु हवाई अड्डा आगे जाकर महत्त्वूपर्ण भूमिका निभायेगा।
इसीलिए इंडिगो ने दक्षिण भारत में एक हैंगर बनाने का निर्णय लिया है। यह इकाई 2020 तक शुरू हो जायेगी।


