कैमूर में देशी-विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
बिहार में कैमूर जिले के दुर्गावती और कुदरा थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग और पुलिस ने देशी-विदेशी शराब बरामद कर तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।

भभुआ । बिहार में कैमूर जिले के दुर्गावती और कुदरा थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग और पुलिस ने देशी-विदेशी शराब बरामद कर तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।
उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार ने आज यहां बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ पर देर रात वाहन जांच के दौरान एक वाहन पर बैग में रखी 204 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। इस दौरान बक्सर जिला निवासी सूरज राम और दुर्गावती बाजार निवासी राकेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों धंधेबाजों को आज जेल भेज दिया गया है।
वहीं, जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के जहानाबाद बाजार के नालबंद मुहल्ला निवासी अरविंद सिंह उर्फ तिवारी सिंह के घर में सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर बिक्री के लिए छुपा कर रखे गए 136 पैकेट झारखंड निर्मित देशी शराब बरामद की । शराब के साथ मकान मालिक अरविंद को भी धरदबोचा गया । अरविंद शराब बेचने के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है।


