बौद्धिक संपदा के मामले में भारत की तरफ दुनिया की निगाहें : पंकज
आईआईएमटी कॉलेज समूह द्वारा सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में अपने परिवार, स्कूल, जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करने वाले 900 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया...........

मेधावी छात्रों को आईआईएमटी कॉलेज ने किया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा। आईआईएमटी कॉलेज समूह द्वारा सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में अपने परिवार, स्कूल, जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करने वाले 900 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। नोएडा के युवा विधायक पंकज सिंह से सम्मान पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। कायक्रम में बुलंदशहर, दादरी एवं ग्रेटर नोएडा के रायान, जेपी., ग्रेटरवैली, आक्स फोर्ड, डीपीएस, खालसा, लार्ड महावीरा, फादर एंग्नल, एस्टगर आदि 30 से अधिक स्कूलों के बच्चे सम्मिलित हुए। इस अवसर पर भाजपा नेता पंकज सिंह ने कहा कि छात्रों को मेहनत एवं कठिन परिश्रम से अपनी जडों को मजबूत करना होगा। जड़ मजबूत होने पर ही भविष्य में आप ऊंची मंजिल तय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया को जब भी तकनीक संबंधी ज्ञान की जरूरत होती है तो वह जापान की तरफ देखता है और जब तेल की जरूरत होती है तो खाड़ी देशों की तरफ लेकिन जब बुद्धि की जरूरत होती है तो दुनिया का ध्यान भारत की तरफ ही जाता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा जगत में भले ही दुनिया ने कितनी भी तरक्कीद कर ली हो और अंग ट्रासप्लांकट हो रहे हैं, लेकिन आज तक वैसा ट्रासप्लांदट नहीं हो पाया जैसा भगवान गणेश का हुआ था। उन्होंने बच्चों को प्रोत्सााहित करने के लिए सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए आईआईएमटी कॉलेज समूह को बधाई दी।


