इंडियन ऑयल के भू-विस्थापित व पूर्व कर्मियों ने मांगा रोजगार
पूर्व आईबीपी कंपनी के 53 बदली कामगार के रूप में कार्यरत कर्मचारी आईबीपी कंपनी लिमिटेड में लगभग 11-12 वर्षों से कार्यरत थे

कोरबा। पूर्व आईबीपी कंपनी के 53 बदली कामगार के रूप में कार्यरत कर्मचारी आईबीपी कंपनी लिमिटेड में लगभग 11-12 वर्षों से कार्यरत थे।
कंपनी के बंद होने के कारण बदली कामगारों को कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा सहायक श्रमायुक्त की उपस्थिति में लिखित समझौता करते हुए आईबीपी कंपनी शुरू होने पर उसमें नियोजित करने आश्वासन दिया गया था। वर्तमान में गोपालपुर स्थित आईबीपी के स्थान पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना हो गई है लेकिन पूर्व कंपनी के प्रभावित कामगारों को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन में रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया है।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने आश्रितों के लिए व भू-विस्थापितों ने नौकरी की मांग को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में गुहार लगाई है। इन्होंने बताया कि पूर्व में भी अपनी मांग को लेकर आंदोलन किया था लेकिन प्रबंधन ने दरकिनार कर दिया। क्षेत्र के कांग्रेस नेता के नेतृत्व में पुन: भू-विस्थापितों व प्रभावित कर्मचारियों ने रोजगार की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। देखना है कि इनकी मांगों पर प्रशासन क्या रूख अपनाता है और समस्या कहां तक हल हो पाएगी?


