इंडियन रोटी बैंक का हुआ शुभारंभ
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सरबजीत सिंह ठाकुर एवं भिलाई की को-ऑर्डिनेटर सोनल की उपस्थिति में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में इंडियन रोटी बैंक की नयी शाखा का शुभारंभ किया गया

राजनांदगांव। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सरबजीत सिंह ठाकुर एवं भिलाई की को-ऑर्डिनेटर सोनल की उपस्थिति में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में इंडियन रोटी बैंक की नयी शाखा का शुभारंभ किया गया। संस्था का प्रमुख उद्देश्य जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना है। रोटी बैंक के संस्थापक विक्रम पांडे एवं सह-संस्थापक श्रीमती पारीशा तिवारी के नेतृत्व में पिछले कई वर्षों से मानव सेवा का उक्त कार्य किया जा रहा है।
इंडियन रोटी बैंक की जिला को-ऑर्डिनेटर श्रीमती भावना तिवारी ने अपना जन्मदिन इंडियन रोटी बैंक की स्थापना के साथ मनाया। अपने जन्मदिन के अवसर पर टीम के सदस्यों के प्रयास से इंडियन रोटी बैंक संस्था जो विगत 5 वर्षों से देश के 15 राज्यों समेत 85 जिलों में नि:शुल्क भोजन वितरण का कर्य कर रही है की एक शाखा जिला राजनंादगांव में प्रारंभ की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती सुरेशा चौबे उपस्थित थीं।
संस्था के विषय में विस्तार से सभी सदस्यों को बताया गया, जिसके उपरंात श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में छग प्रदेश के को-ऑर्डिनेटर सर्वजीत सिंह ठाकुर, रजत शर्मा तथा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य राकेश साहू तथा भिलाई टीम से श्रीमती सोनल तथा आशु की उपस्थिति में भुखे एवं जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने हेतु नवीन इकाई का संचालन प्रारंभ किया गया।


