Top
Begin typing your search above and press return to search.

बदलाव की तरफ बढ़ रही है भारतीय रेल:  मोदी

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार देश भर में रेलवे स्टेशनों के ऊपर होटलों और मॉल आदि का निर्माण करने की महत्वकांक्षी योजना तथा इसके तकनीकी उन्नयन और विकास के लिए काम कर रही है।

बदलाव की तरफ बढ़ रही है भारतीय रेल:  मोदी
X

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार देश भर में रेलवे स्टेशनों के ऊपर होटलों और मॉल आदि का निर्माण करने की महत्वकांक्षी योजना तथा इसके तकनीकी उन्नयन और विकास के लिए काम कर रही है जबकि पूर्व में गठबंधन सरकारों के दौरान रेलवे मंत्रालय का ‘मलाईदार’ विभाग के तौर पर इस्तेमाल किया गया था।

मोदी ने आज यहां गांधीनगर के नये रेलवे स्टेशन भवन के शिलान्यास के बाद अपने संबोधन में कहा कि रेलवे आम लोगों से जुडी संस्था है तथा गरीब से गरीब लोगों को सहारा देती है लेकिन इसे ही दुर्भाग्य से इसके नसीब पर छोड दिया गया था।

खास कर उस दौर में जब दिल्ली में मिली जुली सरकारे रहती थी तो इसे समर्थन के एवज में साथी दलों को रेवडी के तौर पर दे दिया जाता था। पूर्व रेल मंत्री लालू यादव का नाम लिये बिना उन्होने कहा कि ऐसे रेल मंत्रालय पाने वाले दल फिर इसका क्या करते थे यह बताने की जरूरत नहीं।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले ढाई साल में रेलवे का बजट दोगुना कर दिया है। पटरी के दोहरीकरण, आमान परिवर्तन और विद्युतीकरण आदि के काम में तेजी लायी गयी है। रेलवे में डीजल और कोयला के इस्तेमला को कम से कम किया जा रहा है। इसके चलते स्वतंत्रता के बाद सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश रेलवे में आया है।

सरकार रेलवे के जरिये माल ढुलाई के प्रतिशत को बढाने के लिए भी काम कर रही है ताकि चीजे सस्ते ढंग से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचे1 रेलवे के जाल का बंदरगाहों, खदानों और दूर दराज के इलाकों आदि तक विस्तार किया जा रहा है। इसी कडी में रेलवे ने नमक की ढुलाई के लिए हल्के कंटेनर की डिजायन तैयार की है।

उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन आर्थिक दृष्टि से शहरों के मुख्य इलाकों यानी हार्ट आफ द सिटी में होते हैं जिनके ऊपर के आसमान का इस्तेमाल पटरी के ऊपर होटल, मॉल आदि का निर्माण कर रेलवे की आय बढायी जा सकती है और इसके लिए खासा निवेश आकर्षित किया जा सकता है। गुजरात में पीपीपी के जरिये यह पहला सफल प्रयोग हो रहा है जिसे आने वाले समय में देश के हजारों स्टेशनों तक लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का आम लोगों का फायदा हो रहा है। 70 प्रतिशत लोग टिकट की ऑनलाइन खरीदी कर रहे हैं और छात्र वाई फाई सेवा का इस्तेमाल अध्ययन के लिए भी कर पा रहे हैं।

गांधीनगर रेलवे स्टेशन के नये भवन की परियोजना 250 करोड की है जिसके तहत पटरियों के ऊपर फाइव स्टार होटल भी बनेगा। शिलान्यास के मौके पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी उपस्थित थे। उन्होने कहा कि सरकार हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन की सुविधाओं के फर्क को मिटाने के लिए काम कर रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it