Begin typing your search above and press return to search.
तमिलनाडु में 37,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन
प्रमुख ऊर्जा कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) तमिलनाडु में अगले तीन वर्षो में 7,112 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

चेन्नई। प्रमुख ऊर्जा कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) तमिलनाडु में अगले तीन वर्षो में 7,112 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आईओसी और समूह की कंपनी चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन तमिलनाडु में 37,112 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
आईओसी के तमिलनाडु और पुडुचेरी में कार्यकारी निदेशक आर.सिद्धार्थन ने आईएएनएस को बताया, "यह निवेश पेट्रोल और डीजल के लिए अतिरिक्त इकाइयों, पेट्रोलियम, तेल और लुब्रिकेंट टर्मिनल के निर्माण के लिए 7,112 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।"
उन्होंने कहा कि समूह कंपनी चेन्नई पेट्रोलियम अपनी रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाकर 90 लाख टन प्रतिवर्ष किया जाएगा। इसमें 30,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
इसके अलावा कंपनी कोयंबटूर और सालेम में गैस वितरण नेटवर्क में निवेश करेगी।
Next Story


