दिल्ली दंगों में हिंदू-मुस्लिम नहीं, भारतीय मारा गया : शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली दंगों के पीड़ितों की गिनती हिंदू और मुसलमान के तौर पर करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि इस हिंसा में किसी संप्रदाय का व्यक्ति नहीं बल्कि भारतीय मारा गया है

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली दंगों के पीड़ितों की गिनती हिंदू और मुसलमान के तौर पर करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि इस हिंसा में किसी संप्रदाय का व्यक्ति नहीं बल्कि भारतीय मारा गया है और भारतीय की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
श्री शाह ने लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर नियम 193 के तहत हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि इस हिंसा में 52 भारतीयों की मौत हुई है, 526 भारतीय घायल हुए हैं, 371 भारतीयों की दुकानें जलायी गयी और 122 भारतीयों के घरों को आग के हवाले किया गया है। इस हिंसा में भारतीयों के धार्मिक स्थल मंदिर और मस्जिदों को जलाया गया है और वह इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली हिंसा के पीड़ितों को न्याय मिलेगा और जिनके परिजनों की जान गयी है उनके हत्यारों काे सख्त सजा दी जाएगी। जिन लोगों की संपत्ति को नुकसान हुआ है उनका मुआवजा दंगाइयों की पहचान कर उनकी संपत्ति बेचकर वसूला जाएगा। जुबेर के कातिलों को सख्त सजा मिलेगी और जिन्होंने अंकित शर्मा की बेरहमी से हत्या की है उनको भी कडी से कडी सजा मिलेगी।
गृहमंत्री ने कहा कि दिल्ली दंगों को पीड़ितों का क्षतिपूर्ति देने के लिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक आयोग गठित करने का निर्णय लिया गया है और इस बारे में न्यायाधीश का नाम देने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा गया है।
दंगों को काबू करने में उन्होंने दिल्ली पुलिस की प्रशंसा की और कहा कि उसने घनी आबादी वाले क्षेत्र में 36 घंटे में दंगों पर नियंत्रण कर लिया था जो आसान काम नहीं था। इस दौरान दंगाइयों को रोकने के लिए पुलिस 5000 आंसू गैस के गोले छोडे़ 400 से ज्यादा गोलियां दागी तथा लाठी चार्ज किया और दंगों को रोका।


