Top
Begin typing your search above and press return to search.

वर्ल्ड गेम्स के लिए भारतीय पुरुष और महिला थ्रोबॉल टीम घोषित

नेपाल की राजधानी काठमांडू में 15 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड गेम्स के लिए बुधवार को भारतीय पुरुष और महिला थ्रोबॉल टीम की घोषणा की गई है

वर्ल्ड गेम्स के लिए भारतीय पुरुष और महिला थ्रोबॉल टीम घोषित
X

नई दिल्ली। नेपाल की राजधानी काठमांडू में 15 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड गेम्स के लिए बुधवार को भारतीय पुरुष और महिला थ्रोबॉल टीम की घोषणा की गई है। इस टूर्नामेंट के लिए पुरुष टीम की कमान कमल कुशवाहा को और महिला टीम की कप्तानी जी. कृष्ण इंदुजा को सौंपी गई है। भारतीय टीम आज नेपाल के लिए रवाना होगी।

भारतीय थ्रोबॉल संघ ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा की। संघ के महासचिव नरेश मान ने कहा, "हमें यह बता कर खुशी हो रही है कि भारतीय थ्रोबॉल महिला और पुरुष टीम वर्ल्ड गेम्स में हिस्सा लेगी और हमें पूरी उम्मीद है कि खिलाड़ी भारत के लिए पदक जीतकर लाएंगे।"

मान ने कहा, "भारतीय महिला और पुरुष टीम पहली बार वर्ल्ड गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं। पुरुष टीम के मुख्य कोच जगन मोहन होंगे। इसके अलावा महिला टीम के मुख्य कोच दिलावर सिंह को बनाया गया है, जबकि श्रीदेवी महिला टीम की सहायक कोच होंगी।"

अंतर्राष्ट्रीय खेल परिषद (कनाडा) द्वारा आयोजित किए जा रहे वल्र्ड गेम्स में 42 खेल आयोजित किए जाएंगे, जिसमें कुश्ती, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी शामिल हैं। यह वर्ल्ड गेम्स 18 जून तक चलेंगे।

भारतीय थ्रोबॉल टीम :

पुरुष टीम : कमल कुशवाहा (कप्तान), चंद्रकांत हार्दे, पवन तिवारी, मिथुन वर्मा, सागर नंदकिशोर होग्डे, मरकुकु किरण कुमार, दोंथुला चरण कुमार, एम मनीकंदन, एस योगेश्वरन, राहुल एनआरए, हार्दिक अरविंद सेलरका, पुट्टगंती रेवांथ, समाला शरथ कुमार रेड्डी, एन. शमित गौड, तिथर्या जीवन, राम दातरी हामबैडे, बॉबी, मैथ्यू, जोशेफ शीन, विक्रममान अय्यापन, आर वसंत कुमार रमेश, वेंकादाथसन धर्मालिंगम, कुरिजिंगल पोल्से देवसी, तनमय कौशिक और कोटा साई तेजा।

महिला टीम : जी कृष्णा इंदुजा (कप्तान), वी. हर्षिता, एम. ममता, के. श्रीलेखा, एम. ग्रीशमा ऱेड्डी, एन. महेशवरी शेट्टी, एम. दीपिका, उप्पू पूजिता, आकांशा अविनाश पंवार, अरुजा अतुल कांबले, सुचेताना अथमाकुर, कृशा अरुपुला, श्रेया, भूपतिए वैष्णवी रवींद्र शिंदे, अस्थिथा मायनेनी, अपूर्वा कदम और शेरोन।

पदाधिकारी : जगन मोहन (मुख्य कोच, पुरुष टीम), जयदीप (कोच, पुरुष टीम), दिलावर सिंह (मुख्य कोच, महिला टीम), वेंकट कोमू (कोच, महिला टीम), श्रीदेवी (सहायक कोच महिला टीम)।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it