GST के लागू होने पर देश को होगा फायदा: जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि पहले से अधिक डिजीकृत अर्थव्यवस्था में वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी जैसी अधिक प्रभावी कर प्रणाली लागू होने पर भारत की और बेहतरी होगी।

गांधीनगर। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि पहले से अधिक डिजीकृत अर्थव्यवस्था में वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी जैसी अधिक प्रभावी कर प्रणाली लागू होने पर भारत की और बेहतरी होगी।
जेटली ने आज यहां वाइब्रैंट गुजरात ग्लोबल समिट में जीएसटी - भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे बडा बदलावकर्ता, विषय पर अायोजित सेमिनार में यह राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि आज जीएसटी एक ऐतिहासिक फैसला है। इससे अर्थव्यवस्था में बडा सकारात्मक बदलाव आयेगा।
कराधान प्रणाली आसान बनेगी। अब पहले से अधिक डिजीकृत अर्थव्यवस्था में जब ऐसी प्रभावी कराधान प्रणाली लागू होगी तो दोनो के मेल से भारत की अर्थव्यवस्था ओर बेहतर बन जाएगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी से जुडे मुद्दों का आने वाले समय में हल कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि जीएसटी को राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव के कारण पिछले कई साल मे लागू नहीं किया जा सका था। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री और जेटली के वित्त मंत्री बनने के बाद एक देश एक कर की अवधारणा वाली इस प्रणाली को लागू करने के लिए ठोस पहल शुरू हुई। इससे उद्योग और कारोबार का सरलीकरण हो सकेगा तथा देश की जीडीपी को भी अच्छा लाभ मिलेगा। गुजरात इसे लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।


