Top
Begin typing your search above and press return to search.

भारतीय तटरक्षक बल ने मादक पदार्थो की तस्करी में लगा श्रीलंकाई जहाज किया जब्त

भारतीय तटरक्षक बल ने एक श्रीलंकाई जहाज को जब्त कर समुद्री मार्ग से होने वाली एक बड़ी ड्रग तस्करी को सफलतापूर्वक टाल दिया

भारतीय तटरक्षक बल ने मादक पदार्थो की तस्करी में लगा श्रीलंकाई जहाज किया जब्त
X

नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक बल ने एक श्रीलंकाई जहाज को जब्त कर समुद्री मार्ग से होने वाली एक बड़ी ड्रग तस्करी को सफलतापूर्वक टाल दिया। तटरक्षक बल ने कहा है कि पकड़े जाने के डर से श्रीलंकाई फिशिंगशिप ने 260 किलोग्राम मादक पदार्थो को लक्षद्वीप सागर में फेंक दिया।

तटीय सुरक्षा बलों ने पूछताछ के लिए चालक दल के छह सदस्यों को हिरासत में लिया।

भारतीय तटरक्षक बल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इन नशीले पदार्थो का मूल्य लगभग 2,100 करोड़ रुपये है।

लक्षद्वीप द्वीपों पर गश्त करते समय तट रक्षक जहाज और विमान तीन श्रीलंकाई मछली पकड़ने वाली नौकाओं के संदिग्ध गतिविधियों का निरीक्षण करते थे।

तट रक्षक बल की यूनिट उन पर लगातार नजर रख रह थी। बाद में मौका-मुआयना करके उन्हें रोक दिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि श्रीलंकाई जहाज अकराशा दुवा एक पखवाड़े से अधिक समय तक समुद्र में था।

तटरक्षक बल ने कहा कि चालक दल की असंगत सूचना और चालक दल के असामान्य व्यवहार ने संदेह स्तर को और बढ़ा दिया। चूंकि चालक दल भ्रामक बयान दे रहे थे, इसलिए उनसे चतुराई से पूछताछ की गई। इसके बाद चालक दल ने मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल होना स्वीकार किया।

समुद्री मार्ग में चालक दल ने क्षेत्र में भारतीय तटरक्षक जहाजों और विमानों की उपस्थिति देखी। पकड़े जाने के डर से चालक दल ने इस क्षेत्र से भागने का फैसला किया। जब उन्हें यह अहसास हुआ कि तटरक्षक बल के जहाजों से बचकर भागना असंभव है तो उन्होंने पानी में 260 किलोग्राम नशीले पदार्थो के पांच बैग गिरा दिए।

मिनिकॉय द्वीप पर बेकाबू समुद्री लहरों के कारण संबंधित सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के लिए श्रीलंकाई जहाजों को रविवार को तिरुवनंतपुरम के निकट विझिनजाम तट पर लाया गया।

गौरतलब है कि नवंबर 2020 में इसी तरह के एक ऑपरेशन में, तटीय सुरक्षा बलों ने कन्याकुमारी से दूर श्रीलंकाई मछली पकड़ने की नाव 'शेनया डूवा' को पकड़ा था, जो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थों को ले जा रही थी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it