Begin typing your search above and press return to search.
इंडियन बैंक का सर्वर हुआ डाउन, लोग परेशान
सोमवार को बुगरासी कस्बे के इंडियन बैक मे बैक खुलते खुलते ही सरवर डाऊन मिले जिससे बैक उपभोक्ताओं की साढे ग्यारह बजे तक लाईन लगीं रही

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर (बुगरासी)। सोमवार को बुगरासी कस्बे के इंडियन बैक मे बैक खुलते खुलते ही सरवर डाऊन मिले जिससे बैक उपभोक्ताओं की साढे ग्यारह बजे तक लाईन लगीं रही।
कोहरा अधिक होने के कारण उपभोक्ताओं की सख्या मे कमी रही जिससे बैक मे अधिक भीड नहीं हो सकी महिला उपभोक्ता सपना त्यागी का कहना है कि इंडियन बैक मे आये दिन सरवर डाऊन की समस्या रहती है घर से बैक को आते है कि जल्दी काम करके लौटकर आ जायेंगे लेकिन सरवर डाऊन की समस्या के चलते सारा दिन ही लग जाता है।
बैक कर्मचारियों का कहना है कि इसमे हम भी कुछ नहीं कर सकते है जब सरवर सही हो जाते है तो काम शुरू कर देते है।
Next Story


