इंडियन बैंक ने दिया उद्योगपतियों को तोहफा: लखानी
भारत में एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इंडियन बैंक ने ऑपरेशन के अपने 110वें वर्ष में फरीदाबाद के एक विशिष्ठ इण्डस्ट्रीज एमएसएमई शाखा का शुभारंभ किया।

फरीदाबाद। भारत में एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इंडियन बैंक ने ऑपरेशन के अपने 110वें वर्ष में सेक्टर-55 मार्किट में फरीदाबाद के एक विशिष्ठ इण्डस्ट्रीज एमएसएमई शाखा का शुभारंभ किया।
इस शाखा का शुभारंभ अरमान लखानी ग्रुप के चेयरमैन के.सी.लखानी द्वारा किया गया। इस मौके पर लखानी ने कहा कि इंडियन बैंक द्वारा इस शाखा के शुभारंभ से जहां उद्योगपतियों को काफी लाभ मिलेगा वही उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा साथ ही बेरोजगारी जैसी स्थिति से भी निपटा जा सकेगा।
लखानी ने कहा कि इंडियन बैंक एकमात्र ऐसा बैंक रहा जो नोटबंदी के दौरान एक दिन के लिए नकदी से बाहर नही गया। इस मौके पर इंडियन बैंक के उप महाप्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि इंडियन बैंक की फरीदाबाद में कुल नौ और हरियाणा में कुल 62 शाखाएं स्थापित हो चुकी है। उन्होंने बताया कि एमएसएमई ग्राहकों के लिए तेजी से स्वीकृति देने के लिए बैंक ने उच्च स्तरीय अधिकारियों को तैनात किया है। बैंक ने कम ब्याज दर ओर सेवा शुल्क में रियायत के साथ हल्की इंजीनियरिंग पर फरीदाबाद कलस्टर के लिए एक कलस्टर योजना तैयार की है।


