Top
Begin typing your search above and press return to search.

भारत की महिला टीम लगातार तीसरी और कुल पांचवी बार सेमीफाइनल में

भारत को खिताब का दावा पेश करने के लिए देने होंगे कई सवालों के जवाब

भारत की महिला टीम लगातार तीसरी और कुल पांचवी बार सेमीफाइनल में
X

- सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली। ओपनर उपकप्तान स्मृति मंधाना की टी-20 अंतर्राष्टï्रीय करियर में 87 रन की सबसे बड़ी पारी की बदौलत भारत ने आयरलैंड को दक्षिण अफ्रीका में आठवें आईसीसी टी-20 महिला क्रिकेट विश्व कप के सोमवार रात बारिश से प्रभावित ग्रुप दो के अंतिम लीग मैच में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पांच रन से हरा चार मैचों में तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया। 2020 की उपविजेता भारत की महिला टीम लगातार तीसरी और कुल पांचवीं बार सेमीफाइनल में पहुंची है। भारत की महिला टीम पिछले संस्करण में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से 2020 में फाइनल में मेलबर्न में 85 रन से हार गई थी। रोचक बात यह है कि भारत ने 2020में पूल ए में सिडनी में आगाज ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हरा कर किया था।

मौजूदा संस्करण सहित अब तक के आठ टी-20 महिला विश्व कप में भारत की टीम 2021,2014 और 2016 में पहले दौर भारत की महिला टीम को खिताब का दावा पेश करने से पहले सेमीफाइनल में कई सवालों को जवाब तलाशने होंगे। भारत की बल्लेबाजों को कोशिश करनी होगी कि वे गेंद को बेकार न जाने दें और ज्यादा से ज्यादा गेंदों पर रन बनाए। भारत की ऑलराउंडरों दीप्ति, पूजा वस्त्रकार और शिखा पांडे को गेंद के साथ बल्ले से भी जलवा दिखाना होगा।

स्मृति (87 रन, 59 गेंद, तीन छक्के नौ चौके) और उनकी सलामी जोड़ीदार शैफाली वर्मा (24रन, 29 गेंद, तीन चौके) की सलामी जोड़ी की 9.3 ओवर में 62 रन की भागीदारीकी बदौलत टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 155 रन बनाए। लॉरा डेलानी (3/33) आयरलैंड की सबसे कामयाब गेंदबाज रही,स्मृति ने चार जीवनदानों का 29,31, 46 ,70 रन पर मिले जीवनदानों का पूरा लाभ उठाया और अपने टी-20 अंतर्राष्टï्रीय करियर का 22 वां अद्र्बशतक 40 गेंद खेल दो छक्कों और चार चौकों की मदद से पूरा किया।

जवाब में आयरलैंड ने 8.2 ओवर में दो विकेट पर 54 रन बनाए थे तब बारिश आ जाने के कारण खेल वहीं समाप्त कर दिया और डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर तब उसे जीत के लिए 59 रन चाहिए। आयरलैंड इससे पांच रन पीछे रन गया और इस टी-20 विश्व कप में उसका अभियान चार मैचों में लगातार चौथी हार के साथ खत्म हो गया। आयरलैंड के लिए गैबी लुइस 25 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद 32 और कप्तान लॉरा डेलानी 20 गेंद तीन चौकों की 17 रन बना अविजित रही। भारत ने अपने चार में से तीन लीग मैच जीत कर इंग्लैंड के साथ ग्रुप दो से सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।

भारत के लिए स्मृति मंधाना (कुल 149 रन) लगातार दो अद्र्धशतकों सहित मौजूदा टी-20 विश्व कप में रन बनाने में सबसे आगे हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष(कुल 122 रन) चार मैचों में आयरलैंड के खिलाफ पिछले सभी मैचों में स्मृति मंधाना और एक अद्र्बशतक जडऩे वाली जेमिमा रॉड्रिग्ज(कुल 86 रन) और सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (कुल 93 रन) के साथ उसकी जीत की सूत्रधार रही है।

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर भले ही कहें कि वह चाहती हैं कि उनकी खिलाड़ी कम से कम डॉट बॉल खेले यानी ज्यादा से ज्यादा गेंदों पर रन बनाए लेकिन वह खुद भी तेजी से रन बनाने में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 33 रन की पारी को छोड़ खुद भी नाकाम रही हैं और अब तक चार मैचों में कुल 66 रन बना पाई है। हरमनप्रीत का खुद का स्कोर चार मैचों में 16, 33, 4, 14 रन ही रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it