पीएम के हिंदू-मुस्लिम करने से भारत नंबर वन नहीं बनेगा: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस का साथ देते हुए पीएम को घेरा है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों यूपी दौरे पर थे जहां उन्होंने आज़मगढ़ की रैली में तीन तलाक को लेकर कांग्रेस को घेरा था और पूछा था कि क्या क्या कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुष की पार्टी है या मुस्लिम महिलाओं की भी पार्टी है मोदी के इस बयान के बाद से ही वो विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं।
पहले कांग्रेस मे मोदी पर हमला बोला था वहीं अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस का साथ देते हुए पीएम को घेरा है।
आम आदमी पार्टी के सम्मेलन में पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर कई वार किए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह से 'हिंदू-मुस्लिम' कर रहे है उससे तो यही लगता है कि चार सालों का जश्न मनाने वाली केंद्र सरकार ने कुछ हासिल नहीं किया है। तभी तो मोदी हर मंच पर हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रहे हैं। केजरीवाल ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या हिंदू-मुस्लिम करने से भारत दुनिया का नंबर एक देश बन जाएगा?
भाजपा कहती है कि वो हिंदुओं की पार्टी है। तो कम से कम हमारे हिंदुओं के बच्चों की ही नौकरी लगवा दो? हिंदुओं के बच्चों को ही अच्छी शिक्षा दिलवा दो? किसी के लिए कुछ तो करो।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 15, 2018
सीएम केजरीवाल ने कहा कि वैसे तो पीएम खुद को विकास पुरूष बताते हैं, विकास को लेकर विपक्ष पर वार करते हैं लेकिन वो ये बताएं कि उन्होंने क्या किया।
केजरीवाल ने कहा कि आज शिक्षा ही एकमात्र ऐसा विकल्प है जो देश को नंबर वन बना सकता है लेकिन देश की सरकार ने ना तो शिक्षा के स्तर को उठा उठाने के लिए कोई काम किया और ना ही बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार दिया। सीएम ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार वादे तो बड़ी बड़ी करती है लेकिन ये वादे कब पूरे होंगे ये किसी को पता नहीं।


