ईरान से तेल आयात पर अमेरिका से बातचीत करता रहेगा भारत
भारत ने कहा है कि वह ईरान से तेल आयात के मुद्दे पर अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखेगा

नई दिल्ली। भारत ने कहा है कि वह ईरान से तेल आयात के मुद्दे पर अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज यहां संवाददाताओं से कहा , “ हमने बात की थी और मैं कह सकता हूं कि हम इस मुद्दे पर अमेरिका के साथ बातचीत करते रहेंगे। ”
केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कुछ दिन पहले टि्वट किया था कि सरकार ने तेल रिफाइनरियों को कच्चे तेल की पर्याप्त आपूर्ति के लिए पुख्ता योजना बनायी है। उन्होंने कहा कि तेल रिफाइनरी पेट्रोल, डीजल और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की राष्ट्रीय आपूर्ति की मांग को पूरा करने के लिए तैयार है। इसके लिए तेल उत्पादन करने करने वाले अन्य बड़े देशों से अतिरिक्त आपूर्ति की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने भारत को ईरान से तेल आयात पर प्रतिबंधों में छह महीने की छूट दी थी जो एक मई से समाप्त हो गयी है।


