भारत 2018 तक खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा : अहलुवालिया
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एस एस अहलुवालिया ने आज यहां कहा कि दिसंबर 2018 भारत खुले में शौच मुक्त हो जाएगा
अगरतला। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एस एस अहलुवालिया ने आज यहां कहा कि दिसंबर 2018 भारत खुले में शौच मुक्त हो जाएगा।
श्री अहलुवालिया यहां एक कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले वर्ष तक भारत को खुले में शौच मुक्त करने के लिए कार्यक्रम तैयार किया है।
उन्होंने कहा कि देश में गत तीन वर्षों में स्वच्छता को लेकर काफी प्रगति हुयी है।
श्री अहुलवालिया आज अगरतला के सीमावर्ती गांव भागलपुर में शौचालय निर्माण के लिए 'श्रम दान ' कार्यक्रम में शामिल हुए तथा लोगों को श्रमदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि अभी भी देश में कई ऐसे गांव हैं जहां पर प्रशासन के अलावा स्थानीय लोगों को भी शौचालय निर्माण करने में शामिल करने की जरूरत है।
महिलाओं की सुरक्षा तथा सम्मान के लिए प्रत्येक घर में शौचालय बनाए जाने तथा बच्चों के पोषण तथा उत्पादकता में सुधार लाने की आवश्यकता है।
श्री अहलुवालिया ने कहा, ' वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार सत्ता में आई थी तो देश में सिर्फ 38 प्रतिशत क्षेत्रों में स्वच्छता थी लेकिन अब यह बढ़कर 78.98 प्रतिशत की हो गयी है।'


