AUS vs IND: धराशाही हुई टीम इंडिया, पहले वनडे में मिली 66 रनों से करारी शिकस्त
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के आज पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को करारी हार मिली है

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के आज पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को करारी हार मिली है। विराट कोहली की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया के ख्वाब तो बड़े थे लेकिन न ही टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया और न ही टीम के बल्लेबाज ही जीत हासिल करा सके। एरॉन फिंच की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के सामने 375 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और मयंक अग्रवाल के बाद श्रेयस अय्यर ने भी वापस पवेलियन लौटने में ज्यादा समय नहीं लगाया।
आज तो कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी न चल सका। ओपनर शिखर धवन ने एक तरफ से टीम को संभाल लेकिन रन बनाने की रफ्तार काफी धीमी रही। धवन ने केएल राहुल के साफ मिलकर टीम के लिए साझेदारी की। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने जीत की उम्मीद को कायम किया। 39 वें ओवर तक हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और उनका साथ दिया शिखर धवन ने। पंड्या ने 101 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए और शानदार बल्लेबाजी की।
Zampa breaks the partnership!
Live #AUSvIND: https://t.co/xIpYIYxcDm pic.twitter.com/f5RAFVDrGW
अच्छी बल्लेबाजी के बाद भी टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। पहले शिखर धवन आउट हुए और उनसे बाद पंड्या। आखिर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को 66 रनों से करारी मात दी।
1st ODI. It's all over! Australia won by 66 runs https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
आठ महीने के बाद ये उम्मीद थी की इस सीरीज का आगाज भारत जीत के साथ करेगी लेकिन ऐसा हो ना सका। इस मैच को देखकर रोहित शर्मा की कमी दर्शकों को काफी खली। इसी जीत के ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक जीत के साथ 1-0 की बढ़त बना ली है।


