नागपुर वनडे :233 रन के स्कोर पर टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें नागपुर में आज वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेल रही

नागपुर। आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 43 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और रविंद्र जडेजा फिलहाल क्रीज पर हैं।
विराट कोहली और विजय केदार जाधव पर हैं।
विराट कोहली 104 गेंद पर 107 रन बनाए है ।
Take a bow #KingKohli 👏👏#INDvAUS pic.twitter.com/x5vvfXhA1d
— BCCI (@BCCI) March 5, 2019
💯
— BCCI (@BCCI) March 5, 2019
Stand up and applaud. The Run Machine brings up his 40th ODI Century 👏👏
What a player #KingKohli 😍#INDvAUS pic.twitter.com/9s2ziwh6kR
विजय शंकर 46 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं।
A touch unfortunate as the well set Vijay Shankar departs for 46.#TeamIndia 156/4 after 28.5 overs pic.twitter.com/ZRqeUU24AB
— BCCI (@BCCI) March 5, 2019
हैदराबाद में खेले गए पहले मैच को जीतते हुए भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली है। यहां भारत अपनी बढ़त को दोगुना करना चाहेगा। आस्ट्रेलिया भी वापसी की पूरी कोशिश करेगी।

भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं। आस्ट्रेलिया जरूर दो बदलावों के साथ उतरी है। शॉन मार्श और नाथन लॉयन को टीम में मौका मिला है। एश्टन टर्नर और जेसन बेहरेनडॉर्फ को बाहर जाना पड़ा है।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, एडम जाम्पा, नाथन लॉयन।


