भारत के अंडर-17 फुटबॉल मैच होंगे दिल्ली में
अक्टूबर में भारत में होने वाले अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत के मैच दिल्ली में ही होंगे

नयी दिल्ली। अक्टूबर में भारत में होने वाले अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत के मैच दिल्ली में ही होंगे।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संस्था फीफा से भारत के मैच नवी मुंबई से हटाकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कराने का आग्रह किया था जिस पर फीफा ने अपनी सहमति दे दी है और टूर्नामेंट के ग्रुप चरण कार्यक्रम में परिवर्तन भी कर दिया है।
फीफा के टूर्नामेंट प्रमुख जैमी यार्जा ने कहा,“ हमने इस आग्रह को बेहद गंभीरता से लिया क्योंकि फीफा अंडर-17 विश्व कप के आयोजन में वह हमारा मुख्य साझेदार है।”
बतौर मेजबान भारत को ग्रुप 'ए' में रखा जाएगा और वह ग्रुप की चार टीमों में नंबर एक (ए-1) टीम होगी। पहले ग्रुप 'ए' के मैचों की मेजबानी नवी मुंबई को करनी थी, लेकिन दिल्ली अब इन मैचों की मेजबानी करेगी जबकि नवी मुंबई ग्रुप 'बी' मैचों की मेजबानी करेगी। नॉक आउट मैचों का कार्यक्रम पहले जैसा ही रहेगा।
भारत में यह फीफा का पहला टूर्नामेंट होगा, जो छह से 28 अक्टूबर तक देश के छह शहरों में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का ड्रा सात जुलाई को मुंबई में निकला जायेगा।


