नई ओपनिंग जोड़ी के साथ तीसरे टेस्ट में उतरेगा भारत
भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबोर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में नयी ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरने जा रही है

मेलबोर्न। भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबोर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में नयी ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरने जा रही है जबकि अपनी चोट से विवाद पैदा करने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी से मेहमान टीम की निगाहें सीरीज़ में बढ़त हासिल करने पर लगी हैं।
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने मंगलवार को तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर अपनी अंतिम एकादश घोषित कर दी जिसमें सबसे बड़ा बदलाव ओपनिंग जोड़ी को लेकर था। टीम प्रबंधन ने एडिलेड और पर्थ टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले लोकेश राहुल और मुरली विजय की ओपनिंग जोड़ी को मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार से खेले जाने वाले टेस्ट से ही बाहर कर दिया।
मेलबोर्न में अब भारत नयी ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगा जिसमें मयंक अग्रवाल को टेस्ट पदार्पण का मौका दिया जाना तय है जबकि हनुमा विहारी दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज़ होंगे।
वहीं टीम को अपने दो अहम खिलाड़ियों की वापसी से मजबूती मिली है जो चोट के कारण बाहर थे, इनमें छठे नंबर के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और ऑलराउंडर जडेजा शामिल हैं। रोहित पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे जबकि जडेजा कंधे की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं।
भारत ने एडिलेड में पहला मैच 31 रन से जीता था लेकिन पर्थ में खेले गये दूसरे टेस्ट में वह 146 रन से हारने के बाद चार मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी पर आ गया है।
ऐसे में मेलबोर्न टेस्ट बढ़त के लिहाज़ से भारत के लिये अहम हो गया है। विराट की पसंद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी फिट हो चुके हैं लेकिन टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज़ खेलाने की उम्मीद के साथ रोहित को मौका दिया गया है।


