भारत से श्रीलंका को जल्द निर्यात होंगे अत्याधुनिक रेल डिब्बे
भारतीय रेल पहली बार अत्याधुनिक डीजल मल्टिपल यूनिट्स (डीएमयू) ट्रेन श्रीलंका को निर्यात करेगा। यह जानकारी बुधवार को रेलवे के अधिकारियों ने दी

नई दिल्ली/चेन्नई। भारतीय रेल पहली बार अत्याधुनिक डीजल मल्टिपल यूनिट्स (डीएमयू) ट्रेन श्रीलंका को निर्यात करेगा। यह जानकारी बुधवार को रेलवे के अधिकारियों ने दी। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को नई दिल्ली में बताया कि डीएमयू रैक जल्द ही श्रीलंका भेजे जाएंगे, जिसके लिए मालवाहक जहाज उपलब्ध है।
चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) के अधिकारियों के अनुसार, भारतीय रेल परिवहन, परामर्श इंजीनियरिंग कार्य संभालने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम राइट्स को डीईएमयू के नए रैक 12 नवंबर को सौंप दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इसमें तीन प्रकार के कोच (रेल डब्बा) हैं, जिनमें एसी एग्जिक्यूटिव श्रेणी, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के कोच शामिल हैं। ये कोच श्रीलंका की जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें सिर्फ बैठने की सुविधा है।
श्रीलंका की ओर से छह रैक की मांग की गई है, जिनमें से यह पहला रैक है। आईसीएफ छह डीईएमयू रैक बनाएगा, जिमें पांच प्रकार के 78 कोच होंगे। आईसीएफ अधिकारी ने बताया कि बाकी पांच रैकों की डिलीवरी नवंबर 2019 तक की जाएगी।


