भारत ने न्यूजीलैंड को 132 पर रोका
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

आकलैंड। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा 18 रन पर दो विकेट की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को पांच विकेट पर 132 रन के सामान्य स्कोर पर रोक दिया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने इसी मैदान पर पहले मुकाबले में 203 का स्कोर बनाया था लेकिन इस बार मेजबान टीम 132 तक ही पहुंच पायी। जडेजा ने बेहद कंजूसी के साथ सधी हुई गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 18 रन देकर दो विकेट झटके।
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दो ओवर में 21 रन पर एक विकेट, जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 21 रन पर एक विकेट और शिवम दुबे ने दो ओवर में 16 रन पर एक विकेट लिया।
न्यूजीलैंड ने छह ओवर के पॉवरप्ले में 48 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की लेकिन जडेजा की कसी गेंदबाजी ने कीवी बल्लेबाजों को बांध दिया। जडेजा ने कीवी कप्तान केन विलियम्सन (14) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (3) के विकेट लिए। ठाकुर ने ओपनर मार्टिन गुप्तिल को आउट किया। गुप्तिल ने 20 गेंदों पर 33 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए।
कॉलिन मुनरो को दुबे ने अपना शिकार बनाया। मुनरो ने 25 गेंदों पर 26 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। बुमराह ने रॉस टेलर को आउट किया। टेलर ने 24 गेंदों पर 18 रन बनाये लेकिन इसमें कोई बॉउंड्री नहीं थी। विकेटकीपर टॉम सीफर्ट ने 26 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के के सहारे नाबाद 33 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को कुछ सम्मान दिया।


