भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद गठित करेंगे
29 अक्टूबर को मंत्रियों से मुलाकात के बाद श्री मोदी शाह सलमान से दोपहर के भोज पर मुलाकात करेंगे और उसी दौरान भारत एवं सऊदी अरब के बीच एसपीसी के समझौते पर हस्ताक्षर किये जाएंगे।

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर को एक दिन की यात्रा पर सऊदी अरब जाएंगे जहां उनकी शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के साथ मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी परिषद (एसपीसी) के गठन को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किये जाएंगे।
विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) टी. एस. तिरुमूर्ति ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी 28 अक्टूबर की देर रात सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचेंगे और अगले दिन व्यस्ततम कार्यक्रम के बाद रात में ही स्वदेश रवाना हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर को मंत्रियों से मुलाकात के बाद श्री मोदी शाह सलमान से दोपहर के भोज पर मुलाकात करेंगे और उसी दौरान भारत एवं सऊदी अरब के बीच एसपीसी के समझौते पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। उन्होंने एसपीसी को दोनों देशों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसमें दोनों देशों के विदेश मंत्रियों और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रियों की अध्यक्षता में दो अलग-अलग तंत्र काम करेंगे और वे शीर्षतम स्तर पर लिए गये निर्णयों के क्रियान्वयन के बारे में कदम उठाएंगे।
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब की विश्व के आठ देशों- भारत, चीन, ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, दक्षिण कोरिया और जापान के साथ रणनीतिक साझेदारी है।
श्री तिरुमूर्ति ने कहा कि इसके बाद युवराज मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में सऊदी अरब द्वारा भारत के राष्ट्रीय आधारभूत ढांचा क्षेत्र निवेश कोष में निवेश के बारे में निर्णय होने की आशा है। इसके अलावा इंडियन ऑयल मिडिल ईस्ट तथा अल जेरी कंपनी के बीच पेट्रोलियम पदार्थों की साझा आपूर्ति एवं खुदरा ब्रिकी के बारे में एक करार पर भी हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। दोनों देशों के बीच हवाई संपर्क बढ़ाने के बारे में घोषणा होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि इसके बाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनीशिएटिव (एफआईआई) के तीसरे द्विवार्षिक सत्र को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। अंत में वह युवराज मोहम्मद बिन सलमान द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शिरकत करने के बाद रात में स्वदेश रवाना हाे जाएंगे।


