Begin typing your search above and press return to search.
भारत ने 7 पाकिस्तानी कैदियों को किया रिहा
भारत ने सजा पूरी कर चुके सात पाकिस्तानी कैदियों को आज रिहा कर स्वदेश भेज दिया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार इन कैदियों को वाघा बार्डर से पाकिस्तान भेजा गया
नयी दिल्ली। भारत ने सजा पूरी कर चुके सात पाकिस्तानी कैदियों को आज रिहा कर स्वदेश भेज दिया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार इन कैदियों को वाघा बार्डर से पाकिस्तान भेजा गया।
इन कैदियों की सजा पूरी हो गयी थी और पाकिस्तान के अधिकारियों ने इनकी पाकिस्तानी नागरिकता की पुष्टि की थी। मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत सरकार सभी मानवीय मुद्दों के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और इसमें पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव और हामिद नेहाल अंसारी का मामला भी शामिल है, जिन्हें शीघ्र पूरी तरह राजनयिक पहुंच दी जानी चाहिए और जल्दी से जल्दी रिहा कर स्वदेश भेजा जाना चाहिए। विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष के दौरान अब तक 295 मछुआरों समेत 300 भारतीय कैदियों को रिहा कराया गया है।
Next Story


