लोगों के जीवन में बदलाव लाएगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक: योगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विशेश्वरगंज स्थित प्रधान डाक घर में ‘‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक” का उद्घाटन किया

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विशेश्वरगंज स्थित प्रधान डाक घर में ‘‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक” का उद्घाटन किया।
#UPCM श्री #YogiAdityanath द्वारा वाराणसी में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ। #IndiaPostPaymentsBank https://t.co/794RC9v4rD
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 1, 2018
योगी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए आज के दिन को आम लोगों एवं डाक कर्मियों के लिए “व्यापक परिवर्तन का दिन” बताया। उन्होंने कहा कि देशभर के एक लाख 30 हजार डाक घरों के माध्यम से घरों तक बैंक सेवा तीन लाख से अधिक डाक सेवकों समेत करोड़ों लोगों के जीवन में बड़ा बदलावा आयेगा। डाक कर्मियों को नौकरी के मामले में अपने भविष्य की चिंता नहीं सतायेगी तथा लोगों को घर बैठे रुपये जमा करने एवं हासिल करने की सुविधा का लाभ मिलेगा।
डाक सेवकों के माध्यम से आम व्यक्ति के जीवन में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 1, 2018
इस सुविधा को शुरू करने के लिए आरदणीय प्रधानमंत्री जी के प्रति उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता की तरफ से आभार व्यक्त करता हूंः #UPCM श्री #YogiAdityanath #IndiaPostPaymentsBank pic.twitter.com/6hOezX7KDp
उन्होंने कहा कि भारतीय डाक विभाग द्वारा बैंकिंग सेवा शुरु किये जाने से दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बैंक की शाखाएं खोलने की मांग आज काफी हद तक पूरी हो गई है। उनके घर तक बैंक सेवाओं का लाभ पहुंचेगा तथा अपना बचत धन सुरक्षित रखने का अवसर मिलेगा। इसका सबसे अधिक लाभ गरीबों, छोटे व्यापारियों समेत ऐसे करोड़ों लोगों को मिलेगा जो अपने आसपास के क्षेत्रों में बैंक नहीं होने के कारण “चीट फंड” में रुपये जमा करने को मजबूर होते थे या चाह कर भी बचत नहीं कर पाते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार चीट फंड कंपनियां गरीबों की गाढ़ी कमाई लेकर भाग जाती थीं। ऐसी कंपनियां एक इलाके में अपने कार्यालय बंद कर दूसरे इलाके में फिर यही धंधा करती थीं लेकिन सरकार चाह कर भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाती थीं। उन्होंने का कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के शुरु होने से चीट फंड के साथ-साथ बिचौलियों की भूमिका भी समाप्त हो जाएगी और जनता की की गाढ़ी कमाई सुरक्षित रहेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में करीब 15000 बैंकों के मुकाबले 17000 डाक घर हैं। ऐसे में आईपीपीबी शुरु होने का व्यापक लाभ उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता को मिलेगा। इसके अलावा शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने में भी इस सेवा की बड़ी भूमिका होगी।


