Begin typing your search above and press return to search.
टेकनपुर में आयोजित होगा 41वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैंपियनशिप एवं माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट
14 नवम्बर को होगा शुभारम्भ, 14 से 26 नवम्बर तक होगा कार्यक्रम का आयोजन। माउण्टेड पुलिस डयूटी मीट का भी होगा आयोजन। बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह रहेंगे उपस्थित।

गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर में 41वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैम्पियनशिप एवं माउण्टेड पुलिस डयूटी मीट का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 14 नवंबर 2022 को बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह करेंगे। यह आयोजन 14 से 26 नवंबर 2022 तक अकादमी के घुड़सवारी स्कूल में होगा। इस कार्यक्रम में आम नागरिकों को भी दर्शक के रूप में प्रवेश रहेगा। इसके लिए ग्वालियर व आस पास के नागरिको को कार्यक्रम में बुलाया गया है। साथ ही कई स्कूलों से भी सम्पर्क किया गया है ताकि उनके छात्र घुड़सवारी के इस कार्यक्रम का आनन्द ले सकें।
पत्रकारों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुये अपर महानिदेशक एवं निदेशक बीएसएफ अकादमी सोनाली मिश्रा ने बताया कि ऑल इंडिया स्पोर्टश् कंट्रोल बोर्ड ने इस वर्ष बीएसएफ टेकनपुर अकादमी को स्पर्धा कराने की जिम्मेदारी दी है। इस चैम्पियनशिप में केन्द्रीय पुलिस बलों एवं विभिन्न राज्य पुलिस की 18 टीमों के लगभग 300 घोडे और छह सौ से ज्यादा घुडसवार भाग लेंगे। बीएसएफ टेकनपुर सातवीं बार इस स्पर्धा का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्राट्रीय ख्याती प्राप्त बीएसएफ के जाने माने घुड़सवार कमांडेंट नरेश तेहलान की देखरेख में हो रहा है। कमांडेंट तेहलान ने अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मेडल घुड़सवारी में प्राप्त किये हैं।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए सोनाली मिश्रा ने बताया कि इकविस्ट्रीयन इंडिया एवं ऑल इंडिया स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त जूरी भी चैम्पियनशिप के दौरान निष्पक्षता बनाए रखने के लिए मौजूद रहेगी। इस चैम्पियनशिप में ड्रेसाज, टेण्ट पेगिंग, शो जम्पिंग , इवेंटिंग आदि की ३५ रोमांचक प्रतियोगिताएं होंगी। आपको बता दें कि बीएसएफ की केन्द्रीय अश्वारोही टीम का गठन आईपीएस के एस राठौर को जाता है। 1974 में दस घोडों के साथ अश्वारोही दल की स्थापना आईपीएस राठौर ने की थी। उसके बाद से अभी तक बीएसएफ ने अनेकों अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय मेडल , ट्राफी प्राप्त की है।
Next Story


