भारत-मालदीव समुद्री सहयोग, जलवायु परिवर्तन पर मिलकर काम करेंगे :पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत-मालदीव समुद्रीय सहयोग और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों के समाधान के लिए मिलकर काम करेंगे

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत-मालदीव समुद्रीय सहयोग और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों के समाधान के लिए मिलकर काम करेंगे।
मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ प्रतिनिधि स्तर की वार्ता करने के बाद सोमवार रात ट्वीट किया, “भारत और मालदीव समुद्रीय सहयोग और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों के समाधान के लिए मिलकर काम करेंगे।”
India and the Maldives look forward to working together in areas such as maritime cooperation and mitigating climate change
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2018
President @ibusolih and I also agreed on the need to further the atmosphere of peace and security in the Indian Ocean region. https://t.co/a1HuBOAWpR pic.twitter.com/2utSAEaixQ
मालदीव के राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधि स्तर की वार्ता करने के बाद प्रेस को जारी बयान मेंमोदी ने कहा भारत ने मालदीव के बजट सहयोग, मुद्रा विनिमय, ऋण, मालदीव के सामाजिक और आर्थिक विकास लिए को 1.4 अरब डालर की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है।
मोदी ने कहा कि प्रतिनिधि स्तर की वार्ता सार्थक रही और दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं।
अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आने वाले मालदीव राष्ट्रपति, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की मेजबानी में राष्ट्रपति भवन में ठहरे। श्री सोलिह मंगलवार को आगरा की यात्रा पर जाएंगे।


