सीरीज में भारत 2-0 से आगे, धोनी बने मैन ऑफ द मैच
विचंद्रन अश्विन के तीन-तीन विकेटों की बदौलत भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में 93 रन से धोते हुये सीरीज में 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त कायम कर ली है।
एंटीगा। महेंद्र सिंह धोनी(नाबाद 78) की बेहतरीन पारी और फिर स्पिनरों कुलदीप यादव तथा रविचंद्रन अश्विन के तीन-तीन विकेटों की बदौलत भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में 93 रन से धोते हुये सीरीज में 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त कायम कर ली है।
भारत ने वर्षा बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 251 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम को 38.1 ओवर में ही 158 रन पर ढेर कर मैच आसानी से जीत लिया।
भारत की जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का हरफनमौला खेल दिखाया और पूर्व कप्तान तथा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी धोनी अपनी कमाल की नाबाद 78 रन की पारी से मैन आफ द मैच बने।
उन्होंने पारी में 79 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाकर सबसे बड़ी पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे ने 112 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 72 रन की एक अन्य अहम अर्धशतकीय पारी खेली।
विंडीज की पारी में मध्यक्रम के बल्लेबाज जेसन मोहम्मद ने सर्वाधिक 40 रन बनाये। उन्होंने 61 गेंदों में चार चौके लगाये। इसके अलावा रोवमैन पावेल ने 30 रन बनाये। टीम के छह बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने दहाई के आंकड़े को भी छू नहीं सके।
भारत के लिये कुलदीप ने 41 रन देकर तीन विकेट और अश्विन ने 28 रन पर तीन विकेट निकाले। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने एक और हार्दिक पांड्या ने 32 रन देकर दो विकेट लिये। केदार जाधव को अपने ओवर की पहली ही गेंद पर एक विकेट मिला। उन्होंने विंडीज पारी के आखिरी बल्लेबाज केसरिक विलियम्स का विकेट निकालकर टीम की जीत की औपचारिकता को पूरा किया।


