रूस के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाने को उत्सुक भारत
राष्ट्रपति भवन में मिलने आये ब्लादिमीर पुतिन का स्वागत करते हुए कोविंद ने कहा, “भारत, रुस के साथ मौजूदा आर्थिक संबंधों को बढ़ाने को उत्सुक है

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज कहा कि भारत पुराने मित्र रूस के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाने को उत्सुक है, ताकि 2025 तक यह 30 अरब डॉलर तक पहुंच सके।
कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में उनसे मिलने आये रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का स्वागत करते हुए कहा, “भारत, रुस के साथ मौजूदा आर्थिक संबंधों को बढ़ाने को उत्सुक है। भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय व्यापार 10 अरब डॉलर का है।
इसे 2025 तक 30 अरब डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए संबंधों को थोड़ा सुधारना होगा।”
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और रूस के बीच दोस्ताना संबंध रहे हैं और ये धीरे-धीरे प्रगाढ़ हो रहे हैं।
दोनों देशों के बीच 19वां वार्षिक द्विपक्षीय सम्मेलन सफल रहा है। उन्होंने कहा, “हमारे संबंधों की दृष्टि से यह साल बहुत ही फायदेमंद रहा है और इस दौरान हमने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।”
उन्होंने दोनों देशों के बीच विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी में पुतिन के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वह रक्षा सहयोग के क्षेत्र में दोनों देशों के मजबूत होते संबंधों से खुश हैं।
कोविंद ने दोनों देशों के बीच अंतर-क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत और रूस के बीच शुरू से ही बेहतरीन सांस्कृतिक संबंध रहे हैं।


