Top
Begin typing your search above and press return to search.

भारत विश्व स्तर पर जलवायु परिवर्तन को कम करने में अग्रणी है : हरदीप सिंह पुरी

इथेनाल पवेलियन का केन्द्रीय पेट्रोलिय और प्राकृतिक गैस मंत्री ने ऑटो एक्सपो में किया उद्घाटन

भारत विश्व स्तर पर जलवायु परिवर्तन को कम करने में अग्रणी है : हरदीप सिंह पुरी
X
  • इथेनाल पवेलियन का केन्द्रीय पेट्रोलिय और प्राकृतिक गैस मंत्री ने ऑटो एक्सपो में किया उद्घाटन

  • पेट्रोल में 2025-26 से 2030 तक 20 प्रतिशत इथेनॉल सम्मिश्रण प्राप्त करना है लक्ष्य


ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ऑटो एक्सपो 2023 ग्रेटर नोएडा में इथेनॉल पवेलियन का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन को कम करने में अग्रणी है और ऊर्जा परिवर्तन के अपने एजेंडे पर तेजी से कार्य कर रहा है।

आज का कार्यक्रम यह दर्शाता है कि भारत ऊर्जा की अपनी बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा करने के बारे में अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए किस सीमा तक नवाचार करने को तैयार है।

hardeep singh.jpg

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए यह आयोजन कल को सुरक्षित, स्वच्छ, जुड़ाव युक्त और साझा बनाने के लिए हमारी तकनीकी क्षमता और गतिशीलता के विजन की एक प्रदर्शनी होगा।

दर्शकों के लिए यह इको-सिस्टम की गतिशीलता का अनुभव प्रदान करेगा जो रोजाना सामने आ रहा है और हमारी सभी जरूरतों के लिए बेहतर समाधान भी प्रस्तुत कर रहा है। यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और अन्य हितधारकों के लिए एक मंच भी उपलब्ध कराएगा। ष्एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटीष् थीम के साथ इस ऑटो एक्सपो- 2023 का आयोजन ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए), भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) तथा सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) द्वारा किया जा रहा है।

hardeep singh puri.jpg

भारत में इथेनॉल सम्मिश्रण के बारे में हरदीप पुरी ने कहा 2013-14 में पेट्रोल में इथेनॉल सम्मिश्रण 1.53 प्रतिशत था जिसे 2022 में बढ़ाकर 10.17 प्रतिशत कर दिया गया। 2025-26 से 2030 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल सम्मिश्रण लक्ष्य प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल देश की ऊर्जा सुरक्षा में बढ़ोत्तरी हुई है बल्कि 41,500 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा की बचत भी हुई है और 27 लाख मीट्रिक टन जीएचजी का उत्सर्जन कम हुआ है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it